30 मार्च को निकलने वाली रामनवमी शोभा यात्रा
रायगढ़। नगर में आमागी 30 मार्च को निकलने वाली रामनवमी शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए हंडी चौक के बाजपेयी परिवार ने निर्णय लिया है कि शोभा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं तक सेवा पहुंचाई जाएगी। शोभा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं तक खाद्य व शीतल पेय पदार्थों की उपलब्धता के साथ-साथ वहां से गुजरने वाली शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था भी की जाएगी।
इस संबंध में पंडित श्रवण बाजपेयी ने बताया कि नगरवासियों के संयुक्त प्रयास से यह रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है, जिसमें बाजपेयी परिवार का यह प्रयास रहेगा कि गर्मी के कारण किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। इसी उद्देश्य के साथ सभी हम सभी बाजपेयी बंधुओं द्वारा हंडी चौक में स्टॉल लगाया जाएगा। बाजपेयी परिवार के ओमप्रकाश बाजपेयी, राजा बाजपेयी, संजय बाजपेयी, सोमू बाजपेयी, प्रशांत बाजपेयी (टिंका), प्रवीण बाजपेयी, क्रियांश बाजपेयी, शिवम बाजपेयी, कान्हा बाजपेयी व आकाश बाजपेयी द्वारा शोभा यात्रा में उपस्थित जन तक खाद्य व पेय पदार्थ पहुंचाकर रामनवमी शोभायात्रा में सेवाी दी जाएगी।