रायगढ़. वार्ड नंबर 30 का मौदहापारा सावित्री नगर क्षेत्र पिछले लंबे समय से बदहाली के दौर से गुजर रहा है। इस क्षेत्र की सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों के लिए यह सिरदर्द बन चुका है। बड़ी-बड़ी गाड़ियों की रेलमपेल के कारण रोड की दुर्दशा हो चुकी है।
मौदहापारा से सावित्री नगर की ओर जाने वाली सड़क का बुरा हाल है। क्षेत्रवासियों की माने तो यह लंबे समय से सड़क बदहाल है और इसके सुधार के लिए कई बार मांग भी की जा चुकी है, पर इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा। चूंकि क्षेत्र में खाद्य सामग्री का रैक लगता है इस वजह से बड़ी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन इस रोड पर होता है और माना जा रहा है कि उनकी वजह से रोड क्षतिग्रस्त होते हुए पूरी तरह जर्जर हो रही है।
वर्तमान समय की बात करें तो इस सड़क में कई गड्ढे भी हैं जहां हल्की से बारिश के बाद यह सड़क तालाब के रूप में नजर आता है, लेकिन बावजूद इसके अब तक इसका सुधार नहीं हो सका।
कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
मौदहापारा क्षेत्र की सड़को में बड़े बड़े गड्ढे हैं और इनके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। पूर्व में यहां भारी वाहनों की वजह से अलग अलग दो बड़ी घटना हो चुकी है। जिसमें 2 लोगों की जान भी जा चुकी है और अब भी यही हाल रहा तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
वर्सन
सड़क के सुधार के लिए कई दफे मांग की गई है। सड़क पूरी तरह से बदहाल हालत में है कभी भी बड़ी घटना हो सकती है हालांकि अब मई तक सड़क के जीर्णोद्धार पूरा हो जाने की बात कही जा रही है।
मुक्तिनाथ प्रसाद, पार्षद प्रतिनिधि
वर्सन
मौदहापारा सावित्री नगर रोड के लिए टेंडर लग गया है। जल्दी उसका निर्माण शुरू होगा। पूर्व में पैच वर्क किया किया जा रहा था। हालांकि अब पूरे रोड का सुधार हो जाएगा और मई माह तक रोड का जीर्णोधार हो जाएगा।
विकास ठेठवार
एमआईसी सदस्य, प्रभारी पीडब्ल्यूडी विभाग नगर निगम