रायगढ़. भारतीय जनता पार्टी के ४४ वें स्थापना दिवस के अवसर पर सक्ती विधानसभा प्रभारी व जिला भाजपा नेता विकास केडिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा केवल एक दल नहीं है अपितु एक विचारधारा है जिसका लक्ष्य एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण करना है जहां देश के हरेक नागरिक को खुद के भारतीय होने पर परम गर्व का अनुभव हो।
आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि हमारी पार्टी अपनी स्थापना से लेकर आज पर्यंत इसी एक विचारधारा को लेकर चली आ रही है और आज 2014 से देश की सत्ता पर काबिज होने के बाद भी अपने सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण के मिशन में पूरी शिद्दत से प्रयासरत हैं।
यही वजह भी है कि दशकों से देश को कुमार्ग पर हांकने वाली राजनीतिक पार्टियां और उनके नेतागण अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ते जा रहें हैं जो सत्ता को अपना जन्मजात अधिकार समझते थे और देश की जनता को अपना गुलाम।
आगे भाजपा नेता ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भाजपा अपने सर्वमान्य नेता श्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश में एक नए पॉलिटिकल कल्चर का नेतृत्व कर रही है जबकि कांग्रेस और उसके ही जैसे अन्य दलों का कल्चर देश की जनता देख ही रही हैं जो दशकों से देश को परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद के भंवर में उलझा कर रखे हुए थे जबकि आज भाजपा का पॉलिटिकल कल्चर प्रत्येक देशवासी को साथ लेकर चलने का है।
आगे भाजपा नेता ने श्री केडिया ने भाजपा शासित मोदी सरकार के विषय में कहा कि मोदी सरकार सामाजिक न्यायवाद को जीने वाली सरकार है और देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलना , 50 करोड़ गरीबों को बिना भेदभाव 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलना , 45 करोड़ गरीबों को बिना भेदभाव जनधन खाते खोलकर देना और लगभग 11 करोड़ लोगों को शौचालय सुविधा देना भाजपा के इसी सामाजिक न्याय का जीवंत उदाहरण है।