रायगढ़. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक देश के समस्त महापुरुषों, शहीदों और जिनका देश के प्रति योगदान रहा है उन सभी लोगों को सम्मान देते हुए उन्हें स्मरण किया जाने का आव्हान किया गया है। जिसके तहत आज दिनांक 8 अप्रैल को भारत माता के वीर सपूत, 1857 की क्रांति के महानायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद मंगल पांडे की पुण्यतिथि के अवसर पर रायगढ़ शहर के हृदय स्थल कारगिल चौक स्थित शहीद स्मारक में भाजपा शहर मंडल के द्वारा भाजपा युवा नेता गौतम अग्रवाल की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया गया और शहीद मंगल पांडे जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
“शहीद मंगल पांडे अमर रहे” के नारों से गूंज उठा कारगिल चौक साथ ही आज भाजपा के पूर्व विधायक स्व रोशन लाल अग्रवाल का स्मरण करते हुए “रोशन भैया अमर रहे” का नारा समस्त सदस्यों ने लगा कर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर भाजपा नेता गौतम अग्रवाल, शहर मंडल अध्यक्ष डिग्री लाल साहू, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, पूर्व जिला भाजपा महामंत्री गुरविंद्र सिंह घई, प्रोफेसर रामजी लाल अग्रवाल, रमेश छापारिया, कृष्ण कुमार केशरवानी नगर संवाद प्रमुख, मित्र मनी त्रिपाठी, मनीष सोलंकी, नीतेश सोनी, ए के सोम, मनीष पालीवाल, राहुल सोनी, कमल मारार, गुलाब शर्मा, मुकू यादव, संतोष सिंह ठाकुर, देव यादव, गोवर्धन सारथी, ज्ञानू मोदी, पल्लू बेरीवाल, अभिलाष कछवाहा, बबलू स्वर्णकार, अजीत बरगमे, जगतराम, कमल किशोर केशरवानी, राघव खेमका, नवल किशोर बेहरा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, श्रीमती विजय लक्ष्मी चौहान, श्रीमती लक्ष्मी विश्वास सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।