रायगढ़. छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग द्वारा रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में जनपद पंचायत स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन 17 मई को रायगढ़ जनपद पंचायत परिसर में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं रामचरितमानस की पूजा अर्चना के साथ किया गया जनपद पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती भूमिसुता चौहान एवं जनपद सदस्य सुश्री रजनी सिदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश साहू (एपीओ जिला पंचा .)कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शैलेन्द्र कश्यप, सहायक नोडल अधिकारी श्रीकांत पाण्डेय, पी.ओ.रोशनी दुबे बनसिया के पूर्व सरपंच मनोहर पटेल एवं सहभागी मानस मंडलियों की उपस्थिति में रामचरितमानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीकांत पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत पश्चात निर्णायक मंडल का परिचय कराते हुए प्रतियोगिता के नियम और शर्तों की जानकारी हेतु निर्णायकों की ओर से भोजराम पटेल द्वारा रामायण मंडली प्रतियोगिता के नियम व शर्तों के साथ छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बारे में मंडलियों को अवगत कराया गया । तत्पश्चात मानस मंडलियों को क्रमशः आमंत्रित किया गया। मानस मंडली द्वारा अपनी प्रस्तुति में व्याख्यान गीत संगीत गायन भाषा शैली एवं उनके गणवेश पर अंक निर्धारित थे और इसी आधार पर उनका चयन जिला स्तर के लिए किया गया । निर्णायकों द्वारा दिए गए अंको के आधार पर जिला के लिए चयनित मानस मंडली का नाम घोषित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत एवं ग्राम बनसिया के रामायण मानस मंडली को प्रथम स्थान कांशीचुंवा मानस मंडली को द्वितीय एवं परसदा ग्राम पंचायत के मुरालीपाली से आये मानस मण्डली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । जनपद पंचायत की ओर से प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले मानस मंडली उनको साल श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वही निर्णायकों को भी जनपद पंचायत द्वारा साल श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र देकर विशिष्ट समय दान हेतु ससम्मान धन्यवाद दिया गया । पूर्व के आयोजनों की तुलना में हालांकि गर्मी की वजह से इस बार कम रामायण मानस मंडलियों की सहभागिता रही लेकिन उपस्थित मानस मंडली में भरपुर उत्साह देखी गई ।
18 को होगा जिला स्तरीय प्रतियोगिता
जनपद पंचायत रायगढ़ के सहायक नोडल अधिकारी श्रीकांत पांडे ने बताया कि 18 मई गुरुवार को पंजरीप्लांट स्थित नगर पालिक निगम ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें प्रत्येक ब्लाक के जनपद स्तर के चुने हुए रामायण मंडली भाग लेकर संभाग और राज्य स्तर के प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे माह के अंत में राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में होगा । वहीं रायगढ़ जिला के लिए सौभाग्य का विषय है कि यहां जून के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय रामायण मेला का आयोजन होने जा रहा है जहां देश विदेश के मानस गायक कलाकार एकत्रित होंगे ।