रायगढ़. ग्राम पंचायतों में जल आपूर्ति को पूरा किए जाने लगातार पाईप लाईन विस्तार एवम टंकी निर्माण कार्य किए जा रहे है।इसी क्रम में विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत बुदबूदा एवम उसके आश्रित ग्राम बिलाईगढ़-स में पाईप लाईन विस्तार सह टंकी निर्माण कार्य के लिए विधिविधान पूर्वक भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 1 करोड़ 23 लाख की लागत से होने वाले इस निर्माण कार्य में जहा 2 हजार 7 सौ 35 मीटर पाईप लाईन विस्तार कार्य किया जाना है।जिसके तहत 40 हजार लीटर धारक क्षमता के पानी टंकी का निर्माण होगा।जिसमे 598 नल कनेक्शन प्रदान किए जायेंगे।वही उक्त योजना के क्रियान्वयन से गर्मी के दिनों में ग्रामीण अंचलों में होने वाली जलआपूर्ति की समस्या दूर हो सकेगी साथ ही लोगो को पेयजल भी सहज उपलब्ध हो सकेगा।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, केशव पातर, नरेश साहू, पदमन प्रधान,उपेंद्र पातर,अजीत पात्रे,रूपेंद्र पात्रे,मनोज साहू,खेमानिधी साहू,राजकुमार साव,राम सिदार,डोलश्वर पटेल,दशरथ पटेल, हजारू पेट,सूर्यभान चौहान,राजेंद्र पटेल,नरेश मालाकार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम ग्रामीणजनो की उपस्थिति रही।