रायगढ़. जिले में बेहतर खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और रायगढ़ के खिलाड़ी प्रदेश भर में जिले का नाम रोषन कर रहे हैं। इस बार हाॅकी के नेशनल प्रतियोगिता के लिए रायगढ़ से पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें बालक वर्ग में जेबियर लकड़ा, भावेश बरवा, डीयन कुजूर शामिल हैं, तो बालिका वर्ग में ईशा प्रजा, टिवंकल प्रजा हैं।
स्टेडियम की हाॅकी कोच एलिजा टोप्पो ने बताया कि ये खिलाड़ी सुबह रायगढ़ से जनशताब्दी से रायपुर के लिए निकले और वहां से पूरी टीम नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भुवनेश्वर रवाना हुई है। सभी खिलाड़ी रायगढ़ स्टेडियम में अनुभवी कोच एलिजा टोप्पो के मार्गदर्शन में अपनी प्रैक्टिस करते हैं।