रायगढ़. गुरुवार को महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने मितान बनकर राशन कार्ड हितग्राही के घर पहुंच कर प्रदाय किया। आवेदन करने के दो दिनों के भीतर ही राशनकार्ड मिलने पर हितग्राहियों ने शासन की मितान योजना की खूब प्रशंसा की।
शासन की मितान योजना से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, पेन, आधार कार्ड सहित 25 तरह की सेवाएं घर पहुंच सुविधा शुरू की गई। इसमें राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को भी मितान योजना के तहत जोड़ा गया है। अब नगर निगम क्षेत्र एवं नगरीय निकाय क्षेत्र के लोग 14545 पर कॉल कर मितान योजना के तहत राशन कार्ड घर बैठे, घर पहुंच सुविधा के साथ बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें नगर निगम एवं फूड ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। लोचन नगर स्थित डा. प्रियंका सक्सेना पति डा. प्रशांत कुमार सक्सेना ने 04 जुलाई को 14545 पर कॉल कर राशन कार्ड बनाने की मांग की गई थी। इस पर मितान ने घर पहुंचकर आधार कार्ड, फोटो एवं अन्य दस्तावेज कलेक्ट किए। इसके बाद एक दिन बाद ही 6 तारीख को स्वयं महापौर श्रीमती काटजू ने घर पहुंचकर डॉक्टर दंपति को राशन कार्ड प्रदाय किया। इस दौरान महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि शासन द्वारा यह घर पहुंच सेवा सुविधा मितान योजना के माध्यम से शुरू की गई है। इसमें अब आवश्यकता अनुसार प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हितग्राहियों को नगर निगम, कलेक्ट्रेट या अन्य शासकीय कार्यालयों में जाने और चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। जन्म, मृत्यू विवाह पंजीयन आधार कार्ड, आधार कार्ड सुधरवाने, पैन कार्ड सुधरवाने सहित 25 प्रकार की सेवाएं शुरू की गई है। इसमें मितान द्वारा हितग्राहियों के घर पहुंचकर प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज लिए जाते हैं और तय समय पर प्रमाण पत्र बनाकर वापस घर पहुंच सुविधा के साथ प्रदाय किया जाता है। इसमें महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने शहर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में 14545 पर कॉल कर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
मितान बन मेयर ने घर पहुंचकर दिया राशन कार्ड, डॉक्टर दंपत्ति ने ए पी एल राशन कार्ड के लिए किया था आवेदन
Leave a comment
Leave a comment