सारंगढ़, बिलाईगढ़. भगवन शिवशंकर की महिमा एवं बच्चों में अलौकिक ईश्वर भक्ति जागरण करने के उद्देश्य से मोना स्कूल कटेली में सावन सोमवार शिवशंकर की महिमा बताने संबंधित विविध कार्यक्रम का आयोजन कराया गया,जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।
सावन सोमवार शिवशंकर महिमा कार्यक्रम में बच्चे शिव,पार्वती स्वरूप बनकर स्कूल आये थे, इसके अतिरिक्त बच्चे पार्थिव शिवलिंग का घर से निर्माण कर स्कूल लेकर आये थे। कई बच्चे शिवशंकर के सुंदर ड्राइंग बनाकर लाये थे तो कई बच्चे शिव कावंड़िये बनकर पूरे स्कूल को बोल-बम के नारे से गुंजायमान कर दिए।
स्कूल परिसर में समस्त बच्चे एवं स्कूल स्टाफ ने शिव पार्वती स्वरूप बच्चों को विधि विधान से पूजा पाठ कर आशीर्वाद प्राप्त किये। बच्चों में अनोखी प्रतिभा एवं लगन देखकर स्कूल प्राचार्य लक्ष्मी साहू जी ने कार्यक्रम में भाग लिए समस्त बच्चों की खूब तारीफ किये एवं शिवशंकर की महिमा से बच्चों को अवगत कराया। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में रमाकांत साहू, राखी कटकवार, जया बरगाह एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
Sarangarh News: सावन सोमवार शिवशंकर महिमा को बताने मोना स्कूल कटेली में विविध कार्यक्रम
Leave a comment
Leave a comment