रायगढ़. रायगढ़ विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद प्रथम आगमन पर भाजपा मंडल पुसौर के ग्राम पंचायत गोतमा में बैठक के दौरान ओपी चौधरी जी का भव्य स्वागत किया गया। रायगढ़ में विकास की गंगा बहाना है,इसलिए ओपी को लाना है,ओपी है तो उम्मीद है के नारों से साथ कार्यकर्ताओ ने अपने लाडले नेता को हाथ लिया। भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा ओपी चौधरी की जीत के साथ ही क्षेत्र भ्रष्टाचार से मुक्त होगा और आम जनता को न्याय मिलने में आसानी होगी। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला ने कहा ओपी चौधरी को एतिहासिक मतों से विजयी बनाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस ले। मंडल अध्यक्ष त्रिनाथ गुप्ता ने मंच संचालन किया।
महामंत्री द्वय सुरेंद्र जेना संजय षड़ंगी की भूमिका सराहनीय रही। रायगढ़ जिला भाजपा से सुनील रामदास गौतम अग्रवाल मुकेश जैन सुभाष पांडेय विवेक रंजन सिन्हा विलिस गुप्ता बृजेश गुप्ता श्रीकांत सोमवार विकास केडिया अरुण कातोरे अनुपम पाल विराट गुप्ता सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। मंडल की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हुए ओपी चौधरी ने कहा पूरे क्षेत्र में करप्शन को ही आप्शन बना दिया गया है मेरा वादा है कि बिना करप्शन का काम किया जायेगा। क्षेत्र में कमीशन खोरी की वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहे है मेरा यह संकल्प है कि कमीशन के बिना ही काम किए जायेंगे।ग्रामीणों को अपनी ही पुरखोती की जमीन खरीदने बेचने बटाकन में रिश्वत देना पड़ रहा। ओपी ने विश्वास दिलाते हुए कहा कलेक्टर रहते हुए उन्हे कार्य की सारी प्रक्रिया मालूम है कि आसानी से जनता का काम कैसे होता है? बेरोजगारी भत्ता का लाली पॉप दिखाकर यूवाओ के आगे बढ़ने का मार्ग बंद किया जा रहा ।
युवा भाई बहन आत्म निर्भर बने इस सोच के साथ हमारी कार्य योजना है। ओपी ने कलेक्टर रहने के दौरान किए गए कार्यों के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने शिक्षा के सूर्य को धरती में नक्सल के घने जंगलों के मध्य जमीन में उतारकर अज्ञानता का अंधकार दूर किया। वे आज कलेक्टर नही है लेकिन आज भी उस क्षेत्र के हजारों युवा लाभान्वित हो रहे है। सरकार उम्मीदों पर खरा नही उतर पाई। सरकार ने अपना भरोसा खो दिया है। भाजपा की सरकार जनता का भरोसा जीतेगी। कार्यकर्ता पार्टी की नीव होते है और कार्यकर्ताओ की मजबूती ही जीत का आधार बनती है।