रायगढ़. शहर के रामलीला मैदान से भव्य बाजे – गाजे, आतिशबाजी और इस बार भाजपा की सरकार व ओपी भैया जिंदाबाद के नारे के साथ हजारों समर्थक की संख्या में रैली में निकली तो जयकारे से समूचा अंचल गुंजायमान हो गया। वहीं रैली सर्वप्रथम घड़ी चौक पहुँची जहाँ सैकड़ों लोगों ने पुष्प वर्षा कर विजय संकल्प रैली में शामिल प्रत्याशी ओपी चौधरी, महेश साहू, सुनीति राठिया, हरीशचंद्र राठिया का लोगों ने भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात रैली हंडी चौक पहुँची जहां लोगों ने आतिशबाजी व पुष्प वर्षा कर भाजपा के प्रति लोगों ने अपना समर्थन दिया। वहीं रैली का गद्दी चौक में ऐतिहासिक स्वागत किया गया,। कमल छाप जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। तत्पश्चात सुभाष चौक पहुँची जहाँ शहरवासियों एवम व्यापारी बंधुओं ने माला पहनाकर बीजेपी प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद दिया। रैली सुभाष चौक से जब मंदिर चौक पहुँची तो लोगों नेआतिशबाजी के जरिए खुशी का इजहार किया। इसके पश्चात शहीद चौक में रैली का लोगों ने आत्मीय स्वागत किया। इसी तरह हेमू कालानी चौक में सिंधी कॉलोनी के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में रैली का पुष्प वर्षा व जमकर आतिशबाजी कर अपना अपार समर्थन दिया और ओपी भैया जिंदाबाद के नारे जमकर लगते रहे तत्पश्चात विजय संकल्प रैली हजारों समर्थकों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँची जहाँ लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर चारों प्रत्याशियों का भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया व इस बार भाजपा की सरकार, खिलेगा भाई खिलेगा कमल फूल खिलेगा और ओपी भैया जिंदाबाद के नारे से स्थल गुजाय मान हो गया।
विजय संकल्प रैली कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास केड़िया, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय अग्रवाल मुकेश जैन, गुरुपाल भल्ला, महेश शुक्ला, कौशलेष मिश्रा, आशीष ताम्रकार, डिग्री लाल साहू, सूरज शर्मा, प्रवीण द्विवेदी, सुमीत शर्मा ,मुकेश जैन,अनुपम पाल,मुक्ति नाथ बबुआ श्रीमती शीला तिवारी, श्रीमती पूनम सोलंकी, श्रीमती सुषमा खलखो, श्रीमती शोभा शर्मा सहित तमाम मंडल मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री पदाधिकारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की मोजुदगी रही ।