रायगढ़. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवा भाजपा नेता गौतम के आह्वान पर पूरे रायगढ़ विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता रायगढ़ में उपस्थित होकर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी ओपी चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओ ने जन नेता स्वर्गीय रोशनलाल अग्रवाल का पुण्य स्मरण करते हुए रायगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी को एतिहासिक मतों से जिताने के लिए कमर कस कर तैयारी का संकल्प लिया गया। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने इसके लिए भी आज कार्यकर्ता एक जुट होकर कृत संकल्पित हुए।
सभा को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने उपस्थित देव तुल्य भाजपा परिवार के सदस्यो को संबोधित करते हुए कहा ओपी चौधरी को भारी मतों से जीताने सभी प्राण प्रण से जुड़ जाए। भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कार्यकर्ताओं के हर सुख दुख में मैं सदा खड़ा मिलूंगा। आप मेरे परिवार के सदस्य हैं।
आप सभी को अपने अपने बूथ में शत प्रतिशत मतदान के लिए एक जुट होकर काम करना है। रोशन भैया के योगदान का स्मरण कराते हुए उनके राजनैतिक जीवन से जुड़े बहुत से कार्यों को कार्यकर्ताओं से साझा किया। भीगी पलकों से उन्हें याद करते हुए भाजपा नेता ओपी ने कहा भाजपा को इस मुकाम तक पहुंचाने में रोशन भैया ने पूरा जीवन खपा दिया। भाजपा के लिए उनका समर्पण अदभुत रहा। रोशन लाल भाजपा के लिए नींव के पत्थर की भूमिका में रहे। आजीवन भारतीय जनता पार्टी की सेवा करने वाले रोशन लाल का व्यक्तित्व हम सभी को यही प्रेरणा देता है कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए तन मन धन एवम समर्पण से एक जुट रहे। मौजूद सभी कार्यकर्ता ने कभी न कभी किसी न किसी रूप से रोशन भैया के साथ काम किया है। उनके बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए ओपी चौधरी को भारी मतों से जिताएं।
मौजूद कार्यकर्ताओ को गुजरात से आए विधायक संजय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरविंदर सिंह घई ने सभी कार्यकर्ताओं को अमित शाह के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के लिए जी जान से जुट कर कार्य करने की अपील की। ताकि रायगढ़ में पुनः भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी ओपी चौधरी विधायक बने। तभी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। हम सबकी जवाबदारी है कि रायगढ़ से ओपी चौधरी को विधायक बनाकर विधान सभा में भेजें। ओपी चौधरी की मौजूदगी से उपस्थित कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। ओपी चौधरी के पहुंचते ही सभा स्थल रोशन भैया अमर रहे, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, ओपी भैया जिंदाबाद, गौतम भैया जिंदाबाद के नारो से गूंज उठा।
मौजूदा राजनीति में रोशन भाई जैसा समर्पण प्रासंगिक- ओपी
स्वर्गीय रोशन लाल के बेटे गौतम अग्रवाल के नेतृत्व में आज एक जुट कार्यकत्ताओं के समक्ष ओपी ने कहा चार दशक तक रोशनलाल राजनीति में सक्रिय रहे। पार्टी के प्रति निष्ठा समर्पण आज के दौर में प्रासंगिक है। ओपी चौधरी स्वर्गीय रोशन लाल का स्मरण कर भावुक भी हुए।