रायगढ़. श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक का जनसंपर्क अभियान अनवरत जारी है।जो लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो से सीधे संवाद के माध्यम प्रदेश कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही विधायक प्रकाश नायक द्वारा रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विगत 5 वर्षो के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों से लोगो को अवगत कराते हुए कांग्रेस के पक्ष में लोगो से आशीर्वाद प्राप्त कर रही है।जहा उन्हे लोगो का भरपूर समर्थन मिल रहा है।वही श्रीमती नायक की सक्रियता विरोधी दलों के लिए गले का फास बने नजर आ रही है। इसका प्रमुख कारण कांग्रेस द्वारा 5 वर्ष पूर्व अपने घोषणा पत्र में किए गए वायदों को अच्छर सह पूरा किए जाने के साथ ही विधायक प्रकाश नायक की सक्रियता व लोकप्रियता है।जो आमजन के सरचढकर बोल रही है।यही कारण है कि श्रीमती नायक का लोग उत्साह पूर्वक न केवल भव्य स्वागत सत्कार कर रहे है।बल्कि कांग्रेस को जीत दिलाने के उनके इस अभियान में बड़ी संख्या में शामिल भी हो रहे है।
पुसौर नगर पंचायत हुआ कांग्रेसमय
गौरतलब हो कि श्रीमती नायक लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने लोगो से आशीर्वाद प्राप्त कर रही है।इसी क्रम में उनके द्वारा नगर पंचायत पुसौर के बोरोडीपा,पुसौर बस्ती में सघन जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस की रीति नीति से लोगो को अवगत कराते हुए कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने बड़े,बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।बताना लाजमी होगा कि इस दौरान श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक को जहा अपार जनसमर्थन मिलता नजर आया वही उनके साथ पुसौर की जनता भी कांग्रेसमयी दिखाई पड़ी।जहा हर कोई श्रीमती नायक के इस अभियान में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाने आतुर नजर आया। मानो सूचना पुसौर अंचल कांग्रेसमय दिखाई पड़ रहा था।
जेठानी के साथ देवरानी ने भी संभाला मोर्चा
विदित हो कि एक और जहा श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक जनसंपर्क अभियान के माध्यम कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने जी तोड़ मेहनत कर रही है।वही उनकी देवरानी श्रीमती कैलाश अभिलाषा नायक भी इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।जो अपनी जेठानी के साथ कदम से कदम ताल मिला कर चल रही है।श्रीमती अभिलाषा नायक द्वारा भी लगातार ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क के माध्यम कांग्रेस के योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने आमजन से आशीर्वाद प्राप्त कर रही है।जहा उन्हे भारी समर्थन मिलता नजर आ रहा है।इसी तारतम्य में श्रीमती नायक द्वारा पुसौर अंचल के ग्राम सूरजगढ़, नावापाली,मचिदा, सुटूपाली,कलमी पहुंचकर लोगो से आशीर्वाद प्राप्त कर कांग्रेस को जीत दिलाने विनम्र अपील की।बहरहाल एक और जहा विधायक प्रकाश नायक का धुंआधार जनसंपर्क विरोधियों के पसीने छुड़ा रहा है।वही दूसरी और विरोधियों के पास जेठानी देवरानी का कोई तोड़ मिलता नजर नहीं आ रहा है।
इनकी रही उपस्थिति
नमिता पटेल, रिंकी पांडे,संजुक्ता सिंह राजपूत,नमिता पटेल लक्ष्मी, प्रेमशीला पटेल, किशोर कसेर,रितेश थवाईत,डॉक्टर आनंद यादव,प्रमोद गुप्ता,लक्ष्मण साहू,बसंत यादव,दिग्विजय यादव,गंगाराम यादव,प्रभात गुप्ता, अमित सिन्हा, वेद चौहान, सतीश ठाकुर, रवि सारथी, राजेश चौहान, विक्रम गुप्ता, त्रिलोक निषाद, राज डनसेना, सुरेन्द्र प्रधान, अरुण सारथी,महेंद्र सारथी, नेत्रानंद साहा, दीपक सिदार, प्रहलाद सिदार,नकुल बेहरा, खगेस्वर सिदार ,विकास सिदार, विस्वजीत सिदार,करण सिदार, गजानंद यादव,सुरेश सिदार,आनंद सिदार, संजू यादव
, सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ एवम ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।