रायगढ़. अब मतदान होने में सिर्फ पाँच दिन का समय ही शेष रह गया है।वहीं इस अल्प समय में आम आदमी पार्टी के युवा प्रत्याशी गोपाल बापोड़िया अपने समर्थकों के साथ ढ़ोल नगाड़े के साथ शहर के अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाकर अपनी पूरी टीम के साथ लोगों से संपर्क कर रहे हैं और जनता से समर्थन मांग रहे हैं। वहीं प्रत्याशी गोपाल बापोड़िया का लोग स्वागत भी कर रहे हैं साथ ही पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दे रहे हैं।
वे आम आदमी पार्टी के युवा कद्दावर नेता भरत दुबे, सिरिल लहरे सहित अनेक सदस्यों के साथ प्रचार – प्रसार व जनता का समर्थन और आशीर्वाद पाने पुसौर बोरोडीपा के अतिरिक्त घुटकुपाली, नवापारा, छपोरा, कुसमुंडा, केशईपाली, तो वहीं आज सरिया, पुजेरी पाली, पंचधार, कटंगपाली, गोबरसिंघा सहित आसपास के गांव का जबरदस्त दौरा अपने टीम के सदस्यों के साथ किए व गांवों के हर घर में जाकर लोगों का आशीर्वाद व समर्थन लिए। इस दौरान आप प्रत्याशी ने ग्रामीणों तथा शहरी मतदाताओं से आप पार्टी को छत्तीसगढ़ में भी एक मौका देने की बात कही।
इसी तरह वे शहर के सभी स्थानों में जाकर प्रतिदिन लोगों से मिलकर कर आशीर्वाद ले रहे हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं। वहीं प्रत्याशी गोपाल बापोड़िया जनसंपर्क रैली के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के युवा नेता भरत दुबे, सिरिल धृतलहरे, अरुण अग्रवाल, दीपक बापोडिया, पिंटू सिंह, राजू जायसवाल, कुलदीप, आशीष शर्मा, आकाश बैरागी, विजय अग्रवाल, रमेश, सुरेश, राजेन्द्र अग्रवाल, मुकेश गोयल सहित पार्टी के सभी लोग समर्थन पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।