रायगढ़। विधानसभा चुनाव की तिथि में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जन संपर्क अभियान में तेजी देखी जा रही है। इसी क्रम में कल फायर ब्रांड कांगे्रसी नेता विभाष सिंह ठाकुर ने लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पतरापाली और भगवानपुर पहुंचकर जमकर माहौल बनाया और लैलूंगा कांगे्रस प्रत्याशी विद्यावती सिदार के पक्ष में आम जनता को मतदान करने की अपील की।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात जिले के फायर ब्रांड कांग्रेसी नेता विभाष सिंह ठाकुर का काफिला लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं. 44 ग्राम पतरापाली और भगवानपुर पहुंचा। जहां सबसे पहले गांव के ग्रामीणों ने विभाष को अपने बीच पाकर सर्व प्रथम कांगे्रसी नेता विभाष का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद विभाष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा गांव के ग्रामीणों की मीटिंग ली और उसके बाद वहां उपस्थित लोगों को कांगे्रस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए कांगे्रस के पक्ष में मतदान करने की बात कही गई।
इस कार्यक्रम पश्चात ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि धन्यवाद विभाष भैया हमारे गांव में आने के लिये हम सभी सदैव आपके पक्ष में रहते हुए पार्टी के द्वारा दिये गए समस्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कांगे्रस के ही पक्ष में मतदान करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेता रिशी शर्मा, अमित शर्मा, निंजु शर्मा, ओम शर्मा के अलावा भगवानपुर में प्रमुख रूप से विद्याधर पटेल मकरंद पटेल पालू राम पटेल रामधन गौतम पटेल पटेल हेम लाल यादव धीरज पटेल सुधीर पटेल यशवंत पटेल हरी पटेल,रामधन पटेल कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विदित रहे कि विभाष सिंह ठाकुर का नाम उन चर्चित नेताओ में गिना जाता है जो पार्टी प्रत्याशी को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसा कई बार देखा भी जा चुका है जब विभाष के द्वारा अलग-अलग चुनावों में प्रत्याशियों को जीताया भी जा चुका है। इस बार के विधानसभा चुनाव में लैलूंगा सीट से कांगे्रस ने नये चेहरे विद्यावती को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में फायर ब्रांड कांग्रेसी नेता विभाष सिंह ठाकुर के द्वारा जिस तरह उनके पक्ष में समर्थन जुटाया जा रहा है उसे देखते हुए लगता है कि इस बार विधानसभा चुनाव में लैलूंगा सीट से विद्यावती सिदार की जीत लगभग तय हो चुकी है।
लैलूंगा प्रभारी विभाष सिंह ने पार्टी की मजबूती के लिए भगवानपुर और पतरापाली में किया बैठक
Leave a comment
Leave a comment