रायगढ़. खरसिया रेंज हाथियों का विचरण होने लगा है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से साठ से अधिक हाथियों का दो दल इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है। हर रात जंगल से निकल कर गांव के करीब तक पहुंचते हैं और किसानों के फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं। जहां विभागीय अमला उन पर नजर बनाए रखा है। ताकि किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना न हो सके।
वन मंडल रायगढ़ के कई रेंज हाथी प्रभावित क्षेत्र है और पिछले कुछ सालों से लगातार हाथियों का मुवमेंट उन जंगलो में बना हुआ है। खरसियां रेंज में भी हाथियों की मौजूदगी देखने को मिल रही है। ऐसे में करीब सप्ताह भर से साठ से अधिक हाथियों का दो अलग अलग दल यहां विचरण कर रहा है। हाथियों की संख्या अधिक है और शाम ढलने के बाद वे जंगल से निकलकर सड़कों पर भी आ रहे हैं तो गांव के करीब तक पहुंच जाते हैं। इसके बाद कुुछ मात्रा में किसानों के फसल को भी हाथियों के द्वारा रौंदा जा रहा है। हांलाकि उसका आंकलन विभाग के द्वारा किया जा रहा है। ताकि किसानों को मुआवजा दिया जा सके।
जंगल में हाथियों की मौजूदगी को देख ग्रामीणों में भय है, लेकिन वन अमला ग्रामीणों को बचाव के टिप्स दे रहे हैं। बीती रात भी हाथियों का दल गांव की ओर न चला जाए इसके लिए लगातार वनकर्मी रात में गश्त कर रहे थे और ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की रहने की बात कह रहे थे। बताया जा रहा है कि कई बार वन अमला के समझाईश के बाद भी ग्रामीण हाथियों को देखने उनके करीब तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में किसी घटना का भी डर बना रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि इस दल में हाथियों के शावक हैं जिस कारण हाथी आक्रमक रहते हैं। फिलहाल विभाग द्वारा बचाव के उपाए किए जा रहे हैं। खरसिया रेंजर गोकूल प्रसाद यादव ने बताया कि विभाग द्वारा हाथियों के मुवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है। ताकि किसी प्रकार की कोई जनहानि न हो।