रायगढ. वन मंडल रायगढ़ के जंगलों में कई प्रकार के वन्यप्राणी विचरण करते हैं। उसी में हाथियों की मौजदूगी भी यहां के जंगलों में साल भर होती है। रायगढ़ वन परिक्षेत्र के बंगुरसिया व जुनवानी का जंगल हाथियों के लिए खास है। ऐसे में बीती रात बंगुरसिया के जंगल से निकलकर दो हाथी गांव के धान मंडी में पहुंच गए और यहां रखे चार बोरे धान को खाया और कुछ फैलाकर बर्बाद कर दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र रायगढ़ के बंगुरसिया व जुनवानी के जंगल में साल भर हाथियों की मौजूदगी होती है। ओड़िसा के जंगल से निकलकर हाथी इसी जंगल से होकर आगे गुजरते हैं। ऐसे में बीती रात दो हाथी जिसमें एक दंतैल था वे बंगुरसिया गांव के धान मंडी केन्द्र में पहुंच गए।
ग्रामीणों व वन अमला को इसकी जानकारी हुई तो हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन हाथी मंडी में मौजूद धान के चार बोरों को बर्बाद कर दिया। इसमें कुछ धान हाथी ने खाया तो कुछ वहीं फैला दिया। बताया जा रहा है कि इसके अलावा गांव में रहने वाले दशरथ के बाड़ी में भी हाथी पहुंचे और अपने भारी भरकम पैरों से फसल को रौंद दिया। फिलहाल हाथियों पर विभाग द्वारा निगरानी रखी जाने की बात कही जा रही है।