डॉ प्रियंका वर्मा को खरसिया एसडीएम का मिला प्रभार, प्रवीण तिवारी बने रायगढ़ एसडीएम, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के प्रभार में भी फेर बदल, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जारी किया आदेश

Mohsin Khan
Mohsin Khan 1 Min Read

 

 

रायगढ़. कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने रायगढ़ और खरसिया अनुविभाग में एसडीएम के पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। जिसके अनुसार डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी को रायगढ़ एसडीएम बनाया गया है। वहीं संयुक्त कलेक्टर डॉ प्रियंका वर्मा को खरसिया एसडीएम का प्रभार दिया गया है।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के प्रभार में भी फेर बदल किया है। जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त तहसीलदार खरसिया के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा को जिला कार्यालय, रायगढ़ में पदस्थ किया गया है।

इसी प्रकार तहसीलदार लैलूंगा एवं अति. प्रभारी तहसीलदार मुकडेगा नंदकिशोर सिन्हा को तहसीलदार छाल एवं तहसीलदार कापू का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तहसीलदार पुसौर शिवम पाण्डेय को तहसीलदार लैलूंगा एवं अति. प्रभार तहसीलदार मुकडेगा बनाया गया है। अतिरिक्त तहसीलदार रायगढ़ श्रीमती नेहा उपाध्याय को तहसीलदार पुसौर बनाया गया है।

मनोज कुमार गुप्ता को तहसीलदार घरघोड़ा बनाया गया है। गिरीश निम्बालकर को नायब तहसीलदार रायगढ़, श्री सहोरिक को नायब तहसीलदार घरघोड़ा और सर्वेश प्रसाद पटेल को नायब तहसीलदार मुकडेगा बनाया गया है।

Share This Article
Leave a comment