Raigarh News: रायगढ़. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित राजनैतिक पार्टी है। यहां हमेशा से कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण ,कार्यशाला एवं सम्मेलन का आयोजन पार्टी करती रहती है ताकि कार्यकर्ताओं की कार्यशैली पार्टी विचारधारा के अनुरूप बनी रहे और वे जनता के सहयोग के लिए सदैव उदार बने रहें।इसी विचारधारा की ताकत के बलबूते आज भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनने का गौरव प्राप्त हुआ है साथ ही कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं जनता के आशीर्वाद से ही देश में 10 साल तक केंद्र में रहकर मोदी जी के नेतृत्व में जनता की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है।
समूचे राष्ट्र में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है,भाजपा कार्यकर्ता मोदी जी के गारंटी को लेकर घर घर जा रहे है,कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है की मोदी के कार्यों से जनता संतुष्ट है और तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में एन डी ए की सरकार बननी जा रही है। विगत दिनों हुई बैठक में लोकसभा चुनाव के कलस्टर प्रभारी बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करने का आह्वान किया था। लोकसभा चुनाव के सहसंयोजक रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने बताया की अप्रैल के प्रथम सप्ताह से ही इस सम्मेलन की शुरुवात हो जाएगी। सम्मेलन व्यवस्था के दृष्टिकोण से प्रत्येक विधानसभा के लिए प्रभारी बनाए गए है एवं सम्मेलन की तिथि निर्धारित की गई है।विधानसभा रायगढ़ का सम्मेलन सोमवार 1 अप्रैल को निर्धारित है यहां के प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला है।
विधानसभा खरसिया का सम्मेलन मंगलवार 2 अप्रैल को निर्धारित है यहां मुख्य वक्ता के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम रहेंगे, यहां के प्रभारी महेश साहू को बनाया गया है। विधानसभा लैलूंगा का सम्मेलन बुधवार 3 अप्रैल को निर्धारित है ,यहां के प्रभारी सत्यानंद राठिया है। विधानसभा धरमजयगढ़ का सम्मेलन गुरुवार 4 अप्रैल को होगा यहां के प्रभारी जिला भाजपा के मंत्री नरेश पंडा है। विधानसभा जशपुर का सम्मेलन शुक्रवार 5 अप्रैल को होगा यहां के प्रभारी श्रीमती शांति भगत है।
विधानसभा कुनकुरी का सम्मेलन शनिवार 6अप्रैल को निर्धारित है यहां के प्रभारी उपेंद्र यादव है। विधानसभा पत्थलगांव का सम्मेलन शनिवार 7 अप्रैल को निर्धारित है यहां के प्रभारी आनंद शर्मा है। सभी जगह कार्यक्रम का समय 11 बजे 2•30 निर्धारित है।इस सम्मेलन में लोकसभा चुनाव के कलस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, लोकसभा प्रभारी लुण्ड्रा विधायक प्रमोद मिंझ,संयोजक श्रीमती गोमती साय,सहसंयोजक विजय अग्रवाल का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा। उक्त सम्मेलन में हर मतदान केंद्र से कार्यकर्ताओं को अपेक्षित किया गया है,मंडल के पदाधिकारी इस सम्मेलन को सफल करने में जुटे हुए है।