Raigarh News: खैरपुर, व जामगा के जंगल में दावानल, आग को बुझाने वन अमला जूटा, गर्मी बढ़ते ही हर दिन जंगलों में आग लगने की घटना शुरू

Mohsin Khan
Mohsin Khan 2 Min Read

रायगढ़. गर्मी बढ़ते ही जंगल में आग लगने की घटना शुरू हो जाती है। जहां बीते शाम रायगढ़ रेंज के खैरपुर व जामंगा क्षेत्र में दावानल के घटना घटित हुई। जंगल में लगे आग के प्वाईंट की सूचना विभाग को मिलने के बाद आग पर काबू पाने के लिए विभागीय अमला जूट गया है।

इस संबंध में विभागीय अमला से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शाम वन परिक्षेत्र रायगढ़ में खैरपुर बीट के कक्ष क्रमांक 994 आरएफ में दावानल की सूचना विभाग को मिली। जिसके बाद वन अमला द्वारा आग पर काबू पाने की कोषिष की, लेकिन बुधवार तक यहां आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था और वन अमला आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे।

वहीं रायगढ़ रेंज के ही जामगा सर्किल के मनुआपाली बीट के कक्ष क्रमांक 982 पीएफ क्षेत्र के जंगल में आग लगने की घटना घटित हुई। जहां सूचना मिलने के बाद आग को बुझा लेने की बात कही जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि महुआ के लिए आग लगा दिया जाता है और उसी का आग वन क्षेत्रों तक पहुंच जाती है। जिसके कारण दावानल की घटनाएं घटित होती है।

पहले की गई थी तैयारी
विदित हो कि विभाग द्वारा दावा किया गया था कि जंगल में आग लगने की घटना घटित न हो इसके लिए तैयारी की गई है। फायर लाईन कटाई के साथ ही कई तरह के उपाए किए गए थे, पर लगातार दावानल की घटना से विभाग के दावों की भी पोल कहीं न कहीं खुल रही है।

Share This Article
Leave a comment