Raigarh News: रायगढ़. रायगढ़ के पूर्व कांग्रेसी विधायक प्रकाश नायक के छोटे भाई और जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कोरबा जिले में रायगढ़ विधायक और सूबे के मंत्री ओपी चौधरी के समक्ष अपने दल बल के साथ भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है।
अपनी स्थितीफे में उन्होंने लिखा कि मैं कैलाश डॉ शक्राजीत नायक जिला पंचायत सदस्य के रूप में सरिया क्षेत्र ( विधानसभा रायगढ़ ) का विगत 4 वर्षों से प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। मेरे राजनीतिक जीवन मैं साथ देने और संवारने के लिए कांग्रेस पार्टी, नेतृत्व और बड़े भाई प्रकाश नायक सहित मेरे सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं। आज मैं कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक , रायगढ़ के पूर्व विधायक के प्रतिनिधि हुकुम चंद अग्रवाल सहित महावीर अग्रवाल , कैलाश अग्रवाल, योगेन्द्र अग्रवाल, टिंकू अग्रवाल ने मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए बुधवार को भाजपा प्रवेश किया। इस दौरान ब्रृजेश अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल भी उपस्थित थे। नायक परिवार शुरू से ही राजनीति के क्षेत्र में अपना दबदबा रखता है। इनके पिता डॉ शक्राजित नायक रायगढ़ से पूर्व विधायक के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।