Raigarh News: भालू ने किया हमला, दो घायल, तेंदूपत्ता तोड़ते दौरान एकाएक हो गया भालू से सामना

Mohsin Khan
Mohsin Khan 2 Min Read

Raigarh News: रायगढ़. कभी गोमर्डा अभ्यारण्य रायगढ़ जिले में था, लेकिन अब नवगठित सारंगढ़ जिले के अंर्तगत यह अभ्यारण्य आ चुका है। जहां शनिवार को अभ्यारण्य के जंगल में एक भालू ने दो लोगों पर हमला कर दिया। इससे महिला व पुरूष दोनों घायल हो गया। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम झिलगीटार की रहने वाली फूलबाई जायसवाल पति पुरुषोत्तम जायसवाल व घुंचापाली ग्राम का रहने वाला भरत नायक पिता पुरषोत्तम नायक तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गोमर्डा अभ्यारण्य के जंगल गए थे। बरमकेला क्षेत्र बोसला खोलिया तालाब के पास जब वे तेंदपूत्ता तोड़ रहे थे, उसी दौरान उनका सामना भालू से हो गया। ऐसे में भालू ने उन पर हमला कर दिया। इससे फूलबाई व भरत नायक दोनों घायल हो गए। भालू के हमले से दोनों चीख पुकार मचाने लगे, जिससे भालू कुछ देर में वापस जंगल की ओर चला गया। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए बरमकेला अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें विभाग द्वारा तत्कालिक सहायता राशि दी गई है।

प्रतिबंध के बाद भी पहुंच रहे
बताया जा रहा है कि अभ्यारण्य क्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने में प्रतिबंध होता है, लेकिन बावजूद इसके ग्रामीण यहां तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए पहुंच रहे हैं। जबकि अभ्यारण्य क्षेत्र में कई वन्यप्राणी विचरण करते हैं। ऐसे में यहां बड़ा खतरा भी हो सकता है। इसे संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

वर्सन
तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए महिला व पुरूष गोमर्डा अभ्यारण्य के बरमकेला क्षेत्र के जंगल में पहुंचे थे। तभी भाले ने उन पर हमला कर दिया। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया और तात्कालिक सहायता राशि के रूप मे महिला को 2000 रूपए तथा घायल ग्रामीण को एक हजार रूपए दिया गया है।
सुरेन्द्र अजय
वन परिक्षेत्राधिकारी, गोमर्डा अभ्यारण्य

Share This Article
Leave a comment