Raigarh News: रायगढ़. जिला प्रशासन, नगर निगम और सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में जल बचाओ कल बचाओ अभियान के तहत जनसहयोग श्रमदान से तालाबों की सफाई की जाएगी। 1 जून सुबह 7 से 8 बजे तक मिट्ठूमुड़ा तालाब की सफाई से अभियान शुरू होगा।
मंगलवार को निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जल बचाव कल बचाव के तहत तालाब सफाई अभियान की चर्चा की और कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। बैठक में अभियान की शुरुआत 1 जून सुबह 7 से 8 बजे तक मिट्ठूमुड़ा तालाब की सफाई करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद 5 जून बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन फॉरेस्ट ऑफिस तालाब और 12 जून बुधवार को दर्री तालाब की सफाई की जाएगी।
बुधवार को मार्केट बंद रहता है। इसलिए ज्यादा संख्या में जनसहयोग मिले और बेहतर तरीके से श्रमदान हो सके इसलिए इस दिन का चुनाव किया गया है। तालाब की सफाई जनभागीदारी जनसहयोग से श्रमदान कर की जाएगी।निगम जल विभाग के सहायक अभियंता सूरज देवांगन ने बताया कि शहर करीब 32 बोर में अतरिक्त पाइप डाला गया है। 10 से ज्यादा बोर में पानी सुख गया है। कहीं कहीं पर 400 फीट तक पानी चला गया है।
इसलिए पानी का लेवल बनाए रखने के लिए तालाबों में पानी रखना जरूरी है। ऐसे अभियान से ही ग्राउंड वाटर के स्तर को बनाए रखा जा सकता है। शहर के लायंस क्लब, जेसीआई क्लब, रोटरी क्लब, लिनेस क्लब, दिव्य शक्ति क्लब एवं अन्य सामाजिक संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों ने अभियान में पूर्ण सहयोग करने की सहमति जताई है।