Raigarh News: पर्यावरण दिवस में वन अमला ने किया श्रमदान, इंदिरा विहार पार्क में साफ सफाई किया गया, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

Mohsin Khan
Mohsin Khan 2 Min Read

Raigarh News: रायगढ़. 5 जून यानि पर्यावरण दिवस में हर साल वन मंडल रायगढ़ में कई तरह के आयोजन किए जाते हैं। ताकि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके। ऐसे में बुधवार को पर्यावरण दिवस पर रायगढ़ वन परिक्षेत्र के अधिकारी व स्टाप के द्वारा श्रमदान करने का निर्णय लिया गया और इंदिरा विहार में श्रमदान कर पूरे पार्क की साफ सफाई की गई।

सुबह करीब सात बजे रायगढ़ वन परिक्षेत्र के वन अधिकारी व स्टाप इंदिरा विहार पहुंचे। इसके बाद यहां मुख्य गेट से लेकर भीतर पार्क के अलग अलग जगहों पर श्रमदान किया गया। बताया जा रहा है कि पार्क में कई बार पर्यटक आते हैं, लेकिन कचरा कुड़ेदान में डालने के बजाए उसे इधर उधर फेंक दिया जाता है। ऐसे में पर्यावरण को बचाने के लिए एक संदेश देते हुए पार्क की साफ सफाई किया गया।

देखे वीडियो…👇👇

इसके बाद पर्यावरण अनुकूल आदतों को अपनाने के लिए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी लीला पटेल, डिप्टी रेंजर दिनबंधु प्रधान, वनपाल ऋषिकेश्वर सिदार, वनपाल रजनी कुजूर, वनपाल राजकुमार सारथी, रामझरना प्रभारी गितेश्वर पटेल, इंदिरा विहार प्रभारी भूषण जांगड़े, परिसर रक्षक विजय ठाकुर, लाखन सिदार, पालू साहू, सहित अन्य वनकर्मी व स्टाप मौजूद थे।

कर रहे लोगों को जागरूक
विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित व सुरक्षित रखने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है और लगातार लोगों को पर्यावरण बचाने संबंधी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी परिसर रक्षकों के द्वारा पर्यावरण संबंधी कई तरह की जानकारियां दी जा रही है।

Share This Article
Leave a comment