
Raigarh News: रायगढ़. वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल वन परिक्षेत्र अंर्तगत हाटी में आज एक चीतल की मौत हो गई। जंगल से भटकते हुए बस्ती तक पहुंचे नर चीतल पर कुत्तों ने हमला कर दिया। उनसे जान बचाने के लिए चीतल हाटी बिजली आॅफिस सब स्टेशन में घूस गया। बाद में उसका रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और ईलाज किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के बाद विभाग द्वारा आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की यह घटना है। छाल रेंज के 551 पीएफ जंगल से निकल कर चीतल बाजारपारा की ओर पहुंचा था। तभी कुत्तों ने उसे दौड़ाया और उस पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए चीतल हाटी बिजली आॅफिस सब स्टेशन में घुसा, पर फैंसिंग तार की वजह से उसके मुंह में गंभीर चोट आ गई। मामले की जानकारी वन अमला को लगाने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया गया।
चीतल को वहां निकालकर ईलाज किया गया, पर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चीतल के मुंह में काफी गंभीर चोट लगा था। ऐसे में काफी खून भी बह रहा था और जब उसका ईलाज शुरू किया गया, तो उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल मामले में वन विभाग द्वारा आगे की कागजी कार्रवाई की जा रही है।
आगे की कार्रवाई की जा रही
इस संबंध में परिसर रक्षक यम कुमार राठिया ने बताया कि सुबह की घटना है और उसे बिजली आॅफिस सब स्टेशन से निकालकर उसका ईलाज किया गया, लेकिन कुछ देर बाद चीतल की मौत हो गई। जिसके बाद आगे की कागजी कार्रवाई की जा रही है।