Raigarh News: रायगढ़. मेला देखने जाने घर से निकले युवक को अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाईक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम उंकारीपाली में रहने वाले प्रहलाद राठिया 30 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। राधे राठिया उसका छोटा भाई है जो कि 12 जून को मेला देखने जाने के लिये मोटर सायकल से रात करीबन 9 बजे कोटरीमाल जाने घर से निकला था। इसी दौरान रात करीब 11 बजे फोन आया कि उसके छोटे भाई राधे राठिया को कोटरीमाल पेट्रोल टंकी के पास अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दी है। गंभीर रूप से घायल राधे राठिया को उपचार हेतु घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रहलाद राठिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जब वह घरघोड़ा अस्पताल पहुंचा तो देखा कि उसके छोटे भाई राधे राठिया के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई थी जिस कारण उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बहरहाल मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट के बाद घरघोड़ा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।