
Raigarh News: रायगढ़. रविवार की सुबह वन परिक्षेत्र रायगढ़ के विश्वनाथपाली बीट में मृत हालत में एक दुर्लभ प्रजाति का वन्यप्राणी हनी बेजर मिला। वहीं पास में बिजली का तार भी टूटा हुआ था। ऐसे में प्रथम दृष्टया उसकी मौत टूटे हुए बिजली तार के कराण होना माना जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद उसके मौत का खुलासा हो सकेगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ वन परिक्षेत्र के विश्वनाथपाली बीट में सुबह एक हनी बेजर मृत हालत में मिला।
जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लगने के बाद उन्होंने इसकी सूचना वन अमला को दी। वहीं पास में बिजली का तार भी टूटा मिला। इसके बाद तत्काल हनी बेजर के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा विहार ले जाया गया।
इस मामले में रेंजर लीला पटेल का कहना है कि सिवेट कैट के शव के पास बिजली का तार भी टूटा हुआ था और आंधी तूफान के कारण यह तार टूटा होगा। ऐसे में प्रथम दृष्टया लग रहा है कि टूटे हुए बिजली तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।