Raigarh News: रायगढ़. 21 जून को पूरे भारत में योग दिवस मनाया जाता है। रायगढ़ में कई अलग अलग जगह पर योगाभ्यास के कार्यक्रम सपंन्न हुए। जहां दिव्य योगपीठ रायगढ़ के सहयोग से आईडीए रायगढ़ शाखा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योगभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें आईडीए के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और उन्होंने यह संदेश दिया कि योग हमारे जीवन में काफी महत्व रखता है।
हर किसी को योग करना चाहिए। योग करने से मन व तन स्वस्थ रहता है। इसे एक दिन नहीं बल्कि हर दिन अपनी दिनचर्या शामिल करना चाहिए। बेहतर जीवन के लिए अपने जीवन और अभ्यासों में योग को बढ़ावा देने की शपथ भी ली गई।
इस योगाभ्यास कार्यक्रम में डॉ. हरीश वाई एस (अध्यक्ष आईडीए रायगढ़ शाखा), डॉ मुकेश भारती (मुख्य नियंत्रक डिवाइन योगपीठ) के साथ आईडीए की डॉ. चेतना एस, डॉ. नितीश पटेल, डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. रवि कपूर, डॉ. सुनील रात्रे, डॉ. दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने योग आसन, योगाभ्यास किया।