CG: रायपुर. आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम से मंत्रालय महानदी भवन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अधिकारी-कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों और छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल विशेष रूप उपस्थित थे।
इस मौके पर संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी और सतनामी समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री श्री नेताम से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय, समाज सेवी विकास मरकाम सहित प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी, प्रदेश संरक्षक विनोद भारती, डी एल भारती, श्री चंद्रवंशी, अनिल कुमार बनज, ए के बंजारा, श्री संदीप पैकरा, मनहरन चंद्रवंशी, कैलाश नेताम तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।