Raigarh News: रायगढ़. छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत असंगठित क्षेत्र एवं निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के पंजीयन/नवीनीकरण एवं योजनाओं के आवेदन हेतु जिले के विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं निर्माण स्थलों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सहायक श्रमायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के माध्यम से श्रमिकों को पंजीयन एवं योजना संबंधी जानकारी प्रदाय किया जा रहा है। शिविर की जानकारी पूर्व में ही संबंधित ग्राम पंचायत को दिया जाकर मुनादी कराया जाता है। निर्माण कार्य में लगे एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिक शिविर हेतु नियत तिथि को आवश्यक दस्तावेज यथा श्रमिक एवं परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, श्रमिक का खाता विवरण (पासबुक), मोबाइल नंबर ओटीपी हेतु, लाइव फोटो एवं स्व-घोषणा प्रमाण पत्र एवं असंगठित हेतु सरपंच/पार्षद द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र सहित उपस्थित होकर पंजीयन/नवीनीकरण एवं योजना आवेदन करा सकते है।
कोई श्रमिक शिविर में आवेदन नहीं कर पाता है तो वह अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर, जनपद पंचायत स्थित श्रम संसाधन केन्द्र या स्वयं मोबाइल पर श्रमेव जयते एप के माध्यम से आवेदन कर सकते है। पंजीयन उपरांत हितग्राही श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना यथा मिनीमाता महतारी जतन योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना एवं अन्य सामग्री मूलक योजनाओं में पात्रतानुसार लाभ प्राप्त कर सकते है।