Raigarh News: रायगढ़. थाना जूटमिल में दिनांक 11/07/2024 को ट्रेलर वाहन मलिक दीपक सिंह पिता कैलाश सिंह उम्र 27 साल वार्ड क्रमांक 35 थाना के पीछे जूटमिल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एबी- 8707 को ड्राइवर 09 जुलाई को वासुदेव पेट्रोल पंप के सामने उड़ीसा रोड पर खड़ी किया था जिसका एसीएम मशीन (इंजन के पास लगने वाला पार्ट्स) को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 323/2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
माल मुल्जिम पतासाजी दौरान रिपोर्टकर्ता दीपक सिंह और गवाहों से पूछताछ करने पर पुराने पार्ट्स की खरीदी बिक्री करने वाले संदीप डे पर शंका जाहिर किये । तत्काल जूटमिज पुलिस द्वारा संदीप डे को रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल में कुछ सामान बेचने के दौरान हिरासत में लिया गया । संदेही संदीप डे से चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उसने एक सप्ताह पहले उड़ीसा रोड पर खड़ी ट्रेलर वाहन से एसीएम पार्ट्स चोरी कर पार्ट्स में पॉलिश कर नया स्टीकर लगाकर बेचने ग्राहक तलाश करना बताया जिसके पेश करने पर 04 नग सिल्वर अल्युमिनियम धातु से बना एसीएम पार्ट्स (01 नया और 03 पुराने) तथा 44 नग स्टीकर जिसमें Cummins India limited Part no-TI372020 लिखा हुआ एवं बुलेट CG 12-BE-4718 (जुमला कीमती-₹3,40,000) जप्त किया गया ।
आरोपी संदीप कुमार डे पिता तरुण कुमार डे उम्र 29 वर्ष निवासी राताखार गणेश चौक थाना कोतवाली जिला कोरबा हाल मुकाम दुर्गा चौक मिट्ठूमुडा किराया का मकान थाना जूटमिल जिला रायगढ़ को जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ, शशि भूषण साहू एवं पेट्रोलिंग स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।