Raigarh News: फाइल प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से करें पालन, निगम कमिश्नर ने ली लेखा शाखा की समीक्षा बैठक

Mohsin Khan
Mohsin Khan 1 Min Read

Raigarh News: रायगढ़. गुरुवार को निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने लेखा शाखा की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने फाइल प्रोटोकॉल एवं गाइड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश अधिकारी कर्मचारी को दिए।
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि भुगतान संबंधित फाइल स्वीकृत होने के बाद जल्द से जल्द भुगतान होना चाहिए, यदि फाइल में किसी प्रकार की चर्चा या टिप हो तो उसका समय पर निराकरण करना सभी की जिम्मेदारी है। इस दौरान भुगतान संबंधित फाइल संबंधित ठेकेदार के माध्यम से भी लाने की बातें सामने आई, जिसपर कमिश्नर ने भुगतान की फाइल की गोपनीयता को पूरी तरह रखने और किसी भी फाइल को अधिकारी कर्मचारी के अलावा संबंधित फर्म, ठेकेदार या उससे संबंधित कर्मचारी को नहीं दिखाने के निर्देश दिए।

उन्होंने भुगतान होने की स्थिति में संबंधित फर्म, ठेकेदार को भुगतान की पूर्ण जानकारी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कार्य पूर्णता हो उस आधार पर नियमानुसार भुगतान भी होना चाहिए। इससे ही कार्यों में गति आएगी। फाइल प्रोटोकॉल एवं कार्य के एवज में भुगतान संबंधित गाइडलाइन का सभी अधिकारी कर्मचारियों को पालन करना अनिवार्य है।

Share This Article
Leave a comment