Raigarh News: रायगढ़. शहर के पर्यावरण पार्क में छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी। जिसमें कई विषयों पर चर्चा की गई और जिला अध्यक्ष शंकर शरण जयसवाल की उपस्थिति में संघ के नए पदाधिकारियों का सर्व सम्माति से चयन किया गया।
इसमें जिला उपाध्यक्ष दीपक पटनायक ,जिला उपाध्यक्ष छवि मसीह, कोषाध्यक्ष कामेश्वर डनसेना, जिला सचिव भगवान साहू, जिला सह सचिव विलायत अली, मीडिया प्रभारी शंकर सुमन को चुना गया। इसके अलावा कार्यकरणी सदस्य में चेतन सोनवानी, जुगल किशोर, जगन्नाथ राठौर, अजय चंद्रा, तेज राम यादव, दिलीप कुमार, संदीप ठाकुर, अरविंद गुप्ता, कमलेश देवागन, नवीन पटेल, श्याम मालाकार, मीरा साहू, देव साहू, अनवित पहाड़ी, वीरेन्द्र वैष्णव, विकाश निषाद, जितेंद्र इजारदार, संतोष जागड़े शामिल है।