Raigarh News: शासन की मंशा ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचे स्वच्छ पेयजल, कार्यों में रखें गुणवत्ता का विशेष ध्यान- पीएचई सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक

Mohsin Khan
Mohsin Khan 3 Min Read

Raigarh News: रायगढ़. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में चल रहे जल जीवन मिशन की कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहां कि शासन के मंशानुरूप जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की योजना है। इसमें गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की समझौता नहीं की जाएगी। सभी विभागीय अधिकारी एवं कॉन्ट्रेक्टर इसका विशेष ध्यान रखें। बैठक में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
               लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने ईई पीएचई से जिले के  प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्त्रोत विहीन योजनाओं में स्त्रोत सुनिश्चित कर कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों के टेंडर की स्थिति के संबंध में जानकारी लेने पर ईई पीएचई ने बताया कि सभी टेंडर कार्य पूर्ण हो चुके है। स्रोत विहीन के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने ट्यूबवेल खनन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान विभाग के सचिव श्री अब्दुलहक ने ओवर हेड टेंक निर्माण में निर्धारित मापदंड के पालन के संबंध में विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कॉन्ट्रेक्टर को प्राप्त कार्यों एवं प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए गुणवत्ता एवं प्रगति को बेहतर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्यों के मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कॉन्ट्रेक्टर को कहा कि फिल्ड में किसी प्रकार समस्या होने पर ईई पीएचई को जानकारी दें, प्राथमिकता के समाधान किया जाएगा।  
            पीएचई सचिव श्री अब्दुलहक ने बैठक में सोलर पंपों के लिए स्त्रोत उपलब्ध कराने के साथ ही जल स्त्रोतों के जियो-टेगिंग के कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी जल स्त्रोतों का लैब व एफटीके के माध्यम से जल परीक्षण कर आईएमआईएस में एंट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नए क्लासिफिकेशन एवं उच्च गुणवत्ता वाले ही क्लोरीनेटर का उपयोग किया जाए। इस दौरान उन्होंने थर्ड पार्टी इंसपेक्शन एजेंसी के कार्यों को मॉनिटर करने के निर्देश ताकि सर्वे का कार्य बेहतर हो सके। इस दौरान उन्होंने एकल ग्राम योजनाओं में हर घर जल सर्टिफिकेशन कराकर हस्तांतरण की कार्यवाही संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने जिले में प्रगतिरत समूह जल प्रदाय योजनाओं के कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश सभी विभागीय अधिकारियोंं को दिए।
         इस अवसर पर प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डॉ.एम.एल.अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय सिंह, ईई पीएचई परीक्षित चौधरी, एई पीएचई रायगढ़ रमाशंकर कश्यप, एई खरसिया आर.एन.शर्मा, एई घरघोड़ा जी.एस.चौहान, एई धरमजयगढ़ जे.सी.भगत सहित जल जीवन मिशन के कार्य में संलग्न समस्त कांटे्रक्टर उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment