Sarangarh News: तेंदुआ का शिकार करने वाले दो शिकारी पकड़ाए, सारंगढ़ रेंजर एंड टीम की कार्रवाई, करंट से तेंदुआ और जंगली सुअर की हुई थी मौत

Mohsin Khan
Mohsin Khan 2 Min Read

Sarangarh News: रायगढ़. सारगढ़ बिलाईगढ़ वन मंडल के जंगल में 12 जनवरी को एक तेंदुआ की मौत हुई थी। इस मामले में सारंगढ़ रेंजर व उनकी टीम ने जांच करते हुए दो शिकारियों को धरदबोचा है। आरोपियों के पास से करंट तार लगाने के लिए गए उपयोग किए गए जेआई तार को जब्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ रेंज के 12 जनवरी की सुबह पैकिन सामान्य जंगल कक्ष क्रमांक 1101 पीएफ में एक नर तेंदुआ की लाश देखी गई थी।

इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद मामले में सारंगढ़ रेंजर सेवकराम बैगा व उनकी टीम ने जांच शुरू किया। जहां पता चला कि जंगली सुअर मारने के लिए लगाए गए करंट तार की चपेट में तेंदुआ और एक जंगली सुअर की मौत हुई थी। जिसके बाद वन अमला ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू की।

जहां मुखबिर से सूचना मिली कि धनीगांव में रहने वाले रामसिंह बिंछवार व जय नारायण पटेल ने करंट तार लगाया था। इसके बाद कल रेंजर सेवकराम बैगा व अन्य वनकर्मी धनीगांव पहुंचे और रामसिंह व जय नारायण को हिरासत में लेकर पूछताछ किया।


आरोपियों जुर्म कबुल किया
जहां उन्होंने अपना जुर्म कबुल किया और बताया कि जंगली सुअर के लिए लगाए गए करंट तार में जंगली सुअर के साथ तेंदुआ की भी मौत हो गई थी। इसके बाद वन अमला ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कामय कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

करंट के लिए उपयोग किए गए तार जब्त
इस संबंध में सारंगढ़ रेंजर सेवकराम बैगा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ मंे बताया कि जंगली सुअर के साथ करंट से तेंदुआ की भी मौत हो गई थी। जंगली सुअर को ले गए और मृत तेंदुआ को वहीं छोड़ दिए थे। मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर करंट के लिए उपयोग किए गए जेआई तार जब्त किया गया है।

Share This Article
Leave a comment