एक दिन रायगढ़ की प्रतिभाएं भी बालीवुड में बिखरेंगी जलवा: महावीर, रायगढ़ नृत्य कला संस्थान ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

Mohsin Khan
Mohsin Khan 2 Min Read

रायगढ़। जिले की एक मात्र नृत्य कला संस्था, रायगढ़ नृत्य कला संस्थान ने पिछले दिनों स्थानीय इंदिरा विहार पार्क में पूरे रायगढ़ जिले के डांसरों को लेकर अपना सातवां होली मिलन समारोह आयोजन किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले भर के नृत्य कला से जुड़े नृत्य कलाकारों ने इस होली मिलन में शिरकत की और रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के सरंक्षक व प्रसिद्ध समाज सेवी महावीर अग्रवाल थे। उन्होंने सभी नृत्य कलाकारों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली के रंगों की तरह आप सभी के जीवन में उमंग व उल्लास भरा रहे। उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से यह संस्था हमारे रायगढ़ सहित जिले व प्रदेश के नव प्रतिभाओं को मंच दे रही है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए, कम है। उन्होंने रायगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक व साहित्यिक परंपराओं का उदाहरण देते हुए आशा जताई कि यही प्रतिभा एक दिन आगे चलकर बालीवुड सहित देश-विदेश में चमक बिखरेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए संस्था का आभार जताया और सभी नृत्य कलाकारों को होली त्यौहार की पुन: बधाई व शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान जिलेभरसे पहुंचे नृत्य कलाकारों ने नाच-गाकर होली त्यौहार की खुशियां मनाईं। संस्थान के अध्यक्ष हेमन्त महन्त ने आगामी वर्ष भी होली मिलन को जोरदार रूप से मनाने हेतु बात कही और सभी डांसरों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद कहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक दिवाकर राव वासनिक सहित नृत्य शिक्षक विकास राम (भूतपूर्व अध्यक्ष रा.नृ. क. सं.) , सोनिया यादव , संपत चौहान, मयंक श्रीवास्तव, आशीष यादव (सोशल मीडिया प्रभारी), रोकी वर्मा, इमरान, प्रतीक देवांगन, हेमन्त चौहान, आशु यादव, सोम सिदार , बजरंग यादव , विवेक राम, अभिनंदन दुबे, विक्की कर्ष, जितेंद्र देवांगन, पीताम्बर चौहान (निक्कू), सोमेश चौहान, आकाश नागवंसी ,आर .के यादव, उत्तम, प्रीतम , रोहन भट्ट, इस्माइल खान, सोहन यादव, विमल यादव आदि ने अहम भूमिका निभाई।

Share This Article
Leave a comment