Raigarh News; रायगढ़. वन परिक्षेत्र रायगढ़ के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। जहां शहर के वन पार्क रोज गार्डन से प्लास्टिक का उठाव कर लोगों को पर्यावरण के बचाव के संदेश दिया गया। गुरूवार की सुबह रोज गार्डन में रायगढ़ रेंजर समेत सभी स्टाप के अलावा नगर निगम की स्वच्छता दीदी मौजूदगी में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरूआत की गई।
मुख्य गेट के पास से साफ-सफाई शुरू किया गया और यहां इधर-उधर बिखरे प्लास्टिक व कचरों का उठाव किया। गार्डन के आसपास क्षेत्रों, चिल्ड्रन पार्क, पेगौड़ा समेत अन्य जगह से कचरा उठाया गया। इस दौरान रेंजर लीला पटेल ने रोजाना आने वाले मार्निंग वाकर्स व अन्य लोगों को प्लास्टिक कचरा निर्धारित स्थानों पर फेंकने की बात कही।

गार्डन परिसर को साफ-सुथरा व प्लास्टिक कचरा से मुक्त रखन की समझाईश दी गई। ताकि गार्डन परिसर की सुंदरता भी बने रहे और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो। इस अभियान में रायगढ़ रेंज के रेंजर लीला पटेल के साथ ही डिप्टी रेंजर राधिक खुंटे, रजनी कुजूर, प्रेमा तिर्की, गितेश्वर पटेल, शरद बेक, परिसर रक्षक विजय ठाकुर, पालू साहू, सुरेन्द्र के साथ ही नगर निगम के एसएलआरएम सेंटर के प्रहलाद तिवारी व स्वच्छता दीदी की मौजूदगी रही।

रोपे गए कई प्राजाति के पौधे
रेंजर लीला पटेल ने बताया कि वन मंडल कार्यालय के बगल में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम भी रखा गया था। जिसमें कलेक्टर, डीएफओ, नगर निगम आयुक्त, महापौर के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया। करीब 120 पौधे यहां रोपे गए। जिसमें नीम, अमला, पीपल, कटहल, जामुन समेत अन्य प्राजाति के पौधे थे।

