रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से प्रारंभ हुए “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में विविध जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, जिला रायगढ़ द्वारा आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रातः गांधी प्रतिमा स्थल, रायगढ़ पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाकर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत भाजपा कार्यालय, रायगढ़ में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष साहिल मनिहार ने इस अवसर पर कहा कि गांधी जी का स्वच्छता का संदेश और शास्त्री जी का “जय जवान जय किसान” का नारा आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक है।
इसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत सोमवार, रायगढ़ नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू, भाजपा जिला महामंत्री विकास केडिया, जिला मंत्री पवन अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री दिवेश सोलंकी,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र भाटिया, छत्तीसगढ़ हज कमेटी सदस्य रहमान खान,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष साहिल मनिहार, मेहरुन्निसा खान, रितेश जैन, नियज खान,पार्षद अनुशरथी नगर मंडल महामंत्री अभिलाष कछुआ, जूटमिल मंडल महामंत्री संदीप छतरी, मितेश शर्मा, नरेंद्र ठेठवा, अभय गुप्ता, जुगनू ठाकुर, अभय अग्रवाल, नकुन निषाद नवल किशोर एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, जिला रायगढ़ द्वारा “सेवा पखवाड़ा” अंतर्गत स्वच्छता एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम सम्पन्न
Leave a comment
Leave a comment

