सरगुजा। आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक बार फिर छापामार कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन विके्रता के पास से 15 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 20 नग AVIL INJECTION जब्त कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम ने कल लुण्ड्रा क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्वतीपुर में शैलेष पैकरा नामक व्यक्ति अपने घर से प्रतिबंधित इंजेक्शन बेच रहा है, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने तत्काल उड़नदस्ता टीम के साथ शैलेष पैकरा के घर दबिश दी, घर की तलाशी लेने पर एक अलमीरा में एक थैले से 15 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 20 नग AVIL INJECTION बरामद हुआ,, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय अंबिकापुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले को नशीले इंजेक्शन से मुक्त करने की दिशा में अथक प्रयास जारी है। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई। हमराह स्टाफ में मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं अंजू एक्का की सराहनीय भूमिका रही।
आबकारी उड़नदस्ता टीम ने नशीले इंजेक्शन विक्रेता शैलेष पैंकरा को किया गिरफ्तार, 15 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 20 नग AVIL INJECTION जप्त कर आरोपी को भेजा गया जेल
Leave a comment
Leave a comment

