शराब दुकानों में नही मिल रही शराब, भटक रहे मदिराप्रेमी, करोड़ों के राजस्व पर पड़ा असर सुबह कुछ दुकानों में हुई बिक्री

Mohsin Khan
Mohsin Khan 2 Min Read

रायगढ़. जिले में शराब शौकीनों की कोई कमी नहीं है। सुबह से लेकर शाम तक शराब के शौकीन दुकानों में पहुंचते हैं और अपनी मनपसंद की शराब खरीदते हैं, लेकिन आज ऐसा हुआ कि दोपहर के बाद धीरे-धीरे शराब की दुकानों में शराब मिलना बंद हो गया। इसका कारण बताया जा रहा है कि शराब दुकानों का सर्वर पूरी तरह से फेल हो गया। इससे कहीं भी शराब की बिक्री नहीं हो पा रही थी। यह भी बताया जा रहा है कि मार्च का माह खत्म होने के कारण ऐसी समस्या पूरे संभवत प्रदेश भर में आई है। यही वजह बताया जा रहा है कि आज सर्वर पर डाटा लोड करने का काम चलने की वजह से शराब दुकानों का सर्वर नहीं चल रहा है। जिसके कारण लोगों को शराब नहीं मिल पा रही है। बात अगर रायगढ़ जिले की करें तो यहां देशी विदेशी 48 शराब की दुकानें हैं और कई दुकानों का सर्वर सुबह तो चला, पर बाद में समस्या आने लगी। ऐसे में शाम के समय तो परेशानी और बढ़ गई। क्योंकि शराब दुकानों में अधिकतर शराब के शौकीन शाम ढलने के बाद ही पहुंचते हैं।
राजस्व पर पड़ेगा असर
शासन को शराब की बिक्री से करोड़ों का राजस्व मिलता है। रायगढ़ जिले में भी करीब एक करोड़ के आसपास की बिक्री होती है और अगर आज निर्धारित समय तक सर्वर सही नही हो सकी तो करोड़ों का राजस्व पर असर पड़ेगा। यही नहीं शराब शौकीन भी शराब के लिए शाम से भटकते देखे गए।
वर्सन
मार्च का माह खत्म हुआ है तो सर्वर पर इंस्टाल का काम चलने की वजह से शराब दुकानों का सर्वर नहीं चल रहा है। यह स्तिथि सभी जगह है। सुबह जरूर कुछ दुकानों में सर्वर चल रहा था, तो शराब की कुछ बिक्री हुई है। सर्वर आने के बाद फिर से शराब दुकानों में बिक्री शुरू हो जाएगी।
संतराम वर्मा
एडीओ, आबकारी विभाग

Share This Article
Leave a comment