रायगढ़. भारत एक हिंदू राष्ट्र है और रहेगा, इस उद्घोष के साथ एक मुहिम रायगढ़ से शुरू की जा रही है जिसमें रायगढ़ से लाखों लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर उनसे भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग की जायेगी।
इस आशय की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक एवं प्रथम सरसंघसंचालक प.पूज्य डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी के जन्म दिवस के मौके पर इस अभियान की शुरुआत की गई है। मुहिम की प्रारंभिक कड़ी में 1 अप्रैल को रायगढ़ अलेख महिमा आश्रम तुरंगा के प्रमुख श्री राकेश आचार्य जी एवं डॉ राजकुमार भाराद्वाज जी के द्वारा पोस्टकार्ड देकर इस अभियान की शुरुआत की गई। इस पोस्टकार्ड को रायगढ़ के लाखों लोगों को दिया जाएगा और उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड में लिखकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की जायेगी।
विदित हो कि 1 अप्रैल को आरएसएस की स्थापना व हिदू राष्ट्र के नीव को मजबूत करने वाले प्रथम सरसंघसंचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म दिवस भी है और आज ही के दिन से इस पुण्य कार्य की शुरुआत की जा रही है। रायगढ़ के सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़चढकर हिस्सा लें और लाखों की संख्या में देश के यशस्वी व हिंदुत्व के प्रहरी प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हिंदू राष्ट्र की भावना से अवगत कराएं ताकि लाल किला से अगली बार माननीय प्रधानमंत्री जी स्वयं इसकी घोषणा कर दें।
शक्तिशाली धार्मिक गुरुओं और हिंदुत्ववादी संगठनों की ओर से हिंदू राष्ट्र की मांग तो लंबे समय से चली आ रही है, दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में इस साल की शुरुआत में जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी ने दृढ़तापूर्वक कहा कि भारत को एक हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत के हिंदू राष्ट्र बनते ही 15 दूसरे देश भी ख़ुद को हिंदू राष्ट्र घोषित करेंगे।