रायपुर. रविवार की सुबह राजधानी रायपुर में हुए सड़क दुर्घटना में एक इंजीनियर की मौत हो गई वहीं दो युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवा दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के जोरा इलाके में शनिवार को एक तेज रफ्तार एक्सयूवी ने सड़क किनारे खड़े डंपर को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार इंजीनियर जगन्नाथ टोप्पों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक इंजीनियर अड़ानी गु्रप के डोलनार कोरबा प्राजेक्ट में सिविल इंजीनिर के रूप में पदस्थ था।
इस दुर्घटना में 2 युवतियों महिमा सिंह, स्नेहा सिंह व आदित्य मिश्रा तीन लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना के बाद तेलीबांधा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम घटना स्थल पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।