Watch Video स्कूल के पास देखा गया भालू, गर्मी बढ़ते ही अक्सर रिहायसी क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं वन्यप्राणी, पढ़िए पूरी खबर…

Mohsin Khan
Mohsin Khan 1 Min Read

कांकेर. अक्सर जंगल से निकल कर शहर या ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास वन्यप्राणी नजर आ जाते हैं। इस बार शहर के सेंट माइकल स्कूल के पास फिर भालू देखा गया। भालू ने माइकल स्कूल के पास ऑक्सीजन पार्क में अपना डेरा डाल दिया। जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। यह कांकेर वन क्षेत्र का मामला है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को सेंट माइकल स्कूल के पास हर दिन की तरह चहल पहल थी। तभी लोगों की नजर रोड किनारे एक भालू पर पड़ी। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

 

लोगों ने उसकी मोबाइल से फोटो ली तो उसकी तस्वीर भी खींची। अक्सर गर्मी बढ़ते ही वन्य प्राणी जंगल से निकल के रिहायशी क्षेत्रों तक पहुंच जाते हैं।

स्कूल के पास पहुंचे भालू को देखने लोगो की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान को कोई जानकारी नहीं हुई है।

Share This Article
Leave a comment