रायगढ़. अवैध शराब, जुआ सट्टा पर कार्यवाही के क्रम अब चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वालों पर कार्यवाही करना प्रारंभ किया गया है । गत दिनों एसएसपी सदानंद कुमार ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वे बुलेट/ बाइक में तेज आवाज वाली साइलेंसर लगाकर चला रहे युवकों को मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें साइलेंसर बदलवाने का एक मौका दें इसके साथ ही दुकानदारों को ऐसे साइलेंसर ना बेचने की हिदायत दिया जावें । समझाइश के दौर के बाद अब कर्कश और कान फोडू आवाज करती बुलेट व बाइक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गया है । निर्देशों के पालन में कल थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर द्वारा थाना के स्टाफ के साथ विभिन्न चौक-चौराहों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । इस दौरान 06 एमव्ही एक्ट के प्रकरण बनाये गये जिसमें तीन मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर बुलेट दौड़ा रहे युवकों को पकड़ा गया है जिन्हें थाना प्रभारी द्वारा साइलेंसर निकलवाने की हिदायत देकर उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माने की राशि वसूल किया गया है ।
वहीं थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में अवैध शराब, जुआ सट्टा पर कार्यवाही के क्रम में कल दिनांक 04/04/23 को अवैध शराब के 02 मामलों में 11 लीटर महुआ शराब जप्त किये गये तथा सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी- राजू सेठ पिता लिंगराज सेठ उम्र 24 वर्ष साकिन बोईरदादर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया है जिससे नगदी रकम 3,000 रूपये व सट्टा-पट्टी जप्त किया गया है ।