लैलूंगा पुलिस ने मवेशी तस्करों की तस्करी की विफल, तस्करों से कराये गये 10 कृषिधन मवेशी मुक्त, पिकअप वाहन में तस्करी करते 3 मवेशी तस्करों पर पशुक्रूरता के तहत कार्यवाही

Mohsin Khan
Mohsin Khan 2 Min Read

 

रायगढ़. थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक आर.एस. तिवारी के नेतृत्व पर रात्रि गस्त (दिनांक 05.04.2023) दौरान मवेशियों की तस्करी की मुखबिर सूचना पर लैलूंगा पुलिस द्वारा कोतबा चौंक लैलूंगा के पास नाकेबंदी कर मवेशी तस्करों पर कार्यवाही किया गया है ।

 

थाना प्रभारी लैलूंगा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप क्रमांक CG 15 AC 2521 में अवैध रूप से मवेशी भरकर ओडिसा बुचड़खाना ले जा रहे हैं । कोतबा चौक के पास घेराबंदी कर लैलूंगा पुलिस द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक CG 15AC 2521 को रायगढ की ओर से आते समय रोका गया जिसे चेक करने पर पिकप वाहन में 10 नग कृषक मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरा गया था । चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम रामकुमार चौहान निवासी मयूरनाचा सुवाजोरी थाना बागबहार जिला जशपुर नगर का रहने वाला बताया । उसके साथ परनु राम चौहान और अमित पैंकरा भी थे जो बरकेल से मवेशी खरीद कर ओडिसा बुचडखाना बिक्री करने लेकर जाना बताये जिनके पास मवेशी खरीदी-बिक्री और परिवहन का कोई कागजात नहीं था । आरोपी 1- रामकुमार चौहान S/o परनू राम चौहान उम्र 28 साल 2- अमित पैंकरा S/o सूरजन सिंह पैंकरा उम्र 33 साल 3- परनू राम चौहान स्व0 गंगाराम चौहान उम्र 60 साल तीनों निवासी ग्राम मयूरनाचा सुवाजोरी बागबहार जशपुर से 10 नग कृषिधन और पिक अप वाहन की जप्ती कर थाना प्रभारी द्वारा मवेशियों की उचित देखभाल के लिए मवेशियों को सलखिया में रखवाया गया है । आरोपियों के कृत्य पर थाना लैलूंगा में छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 के तहत कार्यवाही किया गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ के उचित मार्गदर्शन पर कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक जशरण चंद्रा, आरक्षक जोन प्रकाश टोप्पो और हेलारियुस तिर्की की प्रमुख भूमिका रही है ।

Share This Article
Leave a comment