रायगढ़. संकट मोचन हनुमान जी के जन्मोत्सव की धूम समूचे शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में भी देखने को मिल रही है।जहा शहर व गावों में मौजूद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना, भजन कीर्तन के साथ भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। वही इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक स्थानीय सुभाष चौक स्थित हनुमान मंदिर में सुभाष चौक व्यापारी संघ द्वारा आयोजित भव्य भंडारे के आयोजन के शामिल हुए।
जहा उन्होंने संकट मोचन हनुमान जी की विधिविधान से पूजा अर्चना करते हुए आमजन के सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना की।
इस अवसर पर विधायक द्वारा श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण भी किया गया। बताना लाजमी होगा कि प्रतिवर्ष हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सुभाष चौक स्थित हनुमान मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। जहा हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने उपस्थित होते है।