रायगढ़. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री वासुदेव यादव ने अपना राजनैतिक दौरा तेज कर दिया है। उन्होंने आज शहर के वार्ड क्रमांक 36 राजीव गाँधीनगर क्षेत्र का दौरा किया। जहां लोगों और समर्थकों ने उनका भव्य और जोशीला स्वागत किया। लोगों से मिलते हुए कांग्रेस नेता वासुदेव यादव को लोगों ने समस्याएं भी बताई। यादव में लोगों की समस्या पर चर्चा करते हुए त्वरित निराकरण का भी प्रयास किया। मौके से ही सम्बंधित अधिकारियों को फोन कर समस्या का निराकरण करने कहा। वासुदेव यादव के प्रवास के दौरान जिस तरह से उन्होंने लोगों की समस्या सुलझाने में सक्रियता दिखाई उससे लोग बेहद प्रभावित हुए।
लोगों का कहना था कि वे उनके ही जैसा जनप्रतिनिधि चाहते है। श्री यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे लोगों से सुख दुख में सदैव उनके साथ रहेंगे। श्री यादव के साथ संतोष, आशीष, बिर्जश, मोहन, नवल, सागर, लखन, जीवन, अलेख राम, अजय के साथ ही मोहल्ले के दर्जनों युवा कार्यकर्ता व महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे।