रायगढ़. 4 वर्ष पूर्व चुनाव हुआ। जिसमे आपके आशीर्वाद से विधायक बना।प्रदेश में कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार है।भूपेश बघेल गांव के किसान आदमी है।जब गांव का व्यक्ति मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने गांव गरीब युवाओं किसानों के हितों को देखते हुए योजनाएं बनाई।किसानों का दर्द तकलीफ किसान व्यक्त8 ही सांझ सकता है।मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव के पूर्व धान की कीमत 25 सौ देने की घोषणा की गई थी।हम लोग द्वारा तीन वर्षो तक 25 सौ देने के बाद अब 26 सौ 40 रुपए दिया जा रहे है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर विकासखंड में सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान कही गई।वहीं उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि रमन सिंह भाजपा की सरकार ने गांव के गरीब,किसान युवाओं को ठग कर 15 वर्षो तक राज किया।धान की कीमत बढ़ाने का वायदा तो किया जिसे रमन सरकार ने कभी पूरा नहीं किया।वही अगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार आने पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी।वही कांग्रेस शासन न आने की स्थिति में धान अपने कीमत पर चला जायेगा।राजीव गांधी युवा मितान क्लब केअध्यम से विभिन्न आयोजनों के नाम पर सालाना एक लाख रुपए प्रदान किए जा रहे है।कांग्रेस जहा गांव गरीब किसान की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है।वही केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल डीजल व सिलेंडर के दाम पर वृद्धि कर आमजन को जेब खाली करने का कार्य कर रही है।वही उन्होंने रायगढ़ लोकसभा की सांसद पर कटाक्ष करते हुए ग्रामीणों से पूछने पर की गोमती साय कौन है। ग्रामवासी उत्तर देने में नाकाम दिखे। वही विधायक द्वारा बताया गया कि भाजपा के नेता सिर्फ वोट मांगना जानते है।आपके बीच आना नही जानते है।मेरे कार्यकाल में जहा मैं सदैव आप लोगो के सुख दुख सार्वजनिक निजी आयोजनों में शामिल होता रहा हु।कांग्रेस के लोग आपके बीच पहुंच आपका सुख दुख सुन उसे दूर करेंगे।भाजपा की सरकार गलती से बनने पर धान की कीमत 2 हजार 40 रुपए होगा।भाजपा के नेता सिर्फ वोट मांगना जानते है।
शासन के योजनाओं की दे रहे जानकारी
विधायक प्रकाश नायक का सघन जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम अभियान सतत जारी है।इसी क्रम में उन्होंने पुसौर ब्लॉक अंतर्गत शामिल ग्राम सिंगपुरी, चंघोरी, परसापाली ,बाराडोली, छिछौर उमरिया (बस्ती), छिछौर उमरिया (डिपापारा)सहित आधा दर्जन ग्रामों में पहुंच ग्रामीणों से जनसंपर्क अभियान में भेटमुलाकात करते हुए न केवल उनकी समस्याओं को सुन उसका त्वरित निराकरण करने की कवायद की जा रही है। बल्कि शासन की महती जनहितैषी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की जा रही है।साथ ही जनसंपर्क के दौरान विधायक द्वारा शासन की योजनाओं के उचित क्रियान्वयन के साथ अंतिम छोर तक के लोगो को इसके लाभ पहुचाए जाने की कवायद की जा रही है।
सक्रियता के लोग हुए कायल
गौरतलब हो कि अपने चार वर्षो के कार्यकाल में विधायक प्रकाश नायक लगातार अपने विधनसभा क्षेत्र में सक्रिय रहे। जहा उन्होंने समूचे रायगढ़ विधानसभा में विकास की एक नई इबारत लिखने के शानदार कामयाबी हासिल की। विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामों में बिजली,पानी,सड़क,सामुदायिक भवन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर विशेष ध्यान दिया गया। जहा लोग विधायक को अपने हर कार्यों में अपने साथ पाते है। यही कारण है कि विधायक प्रकाश नायक की लोकप्रियता लोगो के सर चढ़कर बोलती है।जहा उनके आगमन पर ही जबरदस्त आवभगत व स्वागत के लिए लोग उत्साही नजर आते है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से रोहित पटेल,किशोर कसेर,भवानी शंकर यादव,सुख सागर गुप्ता,राजेश साव,आशीष गुप्ता,सुभाष चौहान, घुराउ मांझी,पीतांबर चौहान सहित अन्य गणमय नागरिक एवम भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।