रायगढ़. विधायक प्रकाश नायक जितनी सक्रियता अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर दिखाते है।उतनी ही संवेदनशीलता उनमें दूसरो के दुख तकलीफ को लेकर भी देखने को मिलती है।यही कारण है कि उनके समक्ष पहुंचने भर से लोगो की समस्याओं का समाधान हो जाता है।विधायक द्वारा दर्जनों जरूरतमंद पीड़ितों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से राशि स्वीकृति दिलाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया गया है। ऐसे ही एक मामले में पुसौर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कांदागढ़ निवासी रामेश्वर साव के पुत्र देव कुमार साहू की एक दुर्घटना में बाई आंख को काफी नुकसान हुआ था।जिसे उपचार के लिए चेन्नई ले जाया गया था।जहा चिकित्सकों द्वारा उसके उपचार हेतु 5 लाख रुपए का स्टीमेट बनाकर दिया गया था।जिसकी भरपाई करने में असक्षम रामेश्वर साव द्वारा विधायक प्रकाश नायक को अपनी समस्या से अवगत कराया गया था।जिस पर गंभीरता दिखाते हुए विधायक द्वारा मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से राशि स्वीकृति दिलाने अनुमोदन किया गया था।जिस पर प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वेच्छानुदान से 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृति प्रदान की गई।जिसका चेक के रूप में विधायक प्रकाश नायक द्वारा पीड़ित को सौपा गया।