रायगढ़. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस द्वारा जहा ग्रामों में विधायक प्रकाश नायक के दिशानिर्देशन में सघन जनसंपर्क अभियान जारी है।वही शहरी क्षेत्र में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने बूथ स्तर पर बैठको का दौर शुरू हो चुका है।इसी तारतम्य में विधायक प्रकाश नायक द्वारा वार्ड क्रमांक 1 राजीव नगर एवम वार्ड क्रमांक 2 बावली कुआ क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ एवम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बूथ स्तरीय बैठक संपन्न हुई।
जहा विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं में एका का मंत्र फूंकते हुए अगामी विधानसभा चुनाव को तैयारी में जुटने रिचार्ज किया गया।बताना लाजमी होगा कि शहरी क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रत्येक वार्ड में बूथ कमेटी बनाई गई है।जिसमे पदाधिकारियों के साथ 40 सदस्यो की टीम होगी।जिनके मार्गदर्शन में बूथ कमेटी की टीम कार्य करेगी।वही विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं को घर घर पहुंचकर कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के महंगाई नीति से भी लोगो को अवगत कराने अपील की गई है। आयोजित बैठक में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से जयंत ठेठवार, अनिल शुक्ला, विकास ठेठवार, बिज्जू ठाकुर, चंद्रशेखर चौधरी, गौतमी महापात्र, गौतम महापाट्रे , रिंकी पांडे, ऋतु ज्ञाता देवांगन, लाला कर्ष, विवेक सराफ, छोटू महंत, नवल देवांगन, विद्या देवांगन,मनोज चौबे, शशिकांत दुबे, मोहन यादव सहित अन्य वार्डवासियों की उपस्थिति रही।